Current Affairs 2025-26 BSTC l DElED l SSC

 

Current Affairs

राजस्थान करेंट अफेयर्स सूची (नवम्बर 2025)

  • लाड़ो प्रोत्साहन योजना

बेटियों को सात किस्तों में ₹1.50 लाख आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू की गई है जिससे महिलाओं को शिक्षा और विकास में प्रोत्साहन मिलेगा।

  • विश्वकर्मा योजना

युवाओं को 2 करोड़ तक लोन व 8% ब्याज सब्सिडी दी जाएगी, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा

  • निवेश प्रोत्साहन योजना

राज्य सरकार ने ₹765 करोड़ जारी किए, जिससे नए उद्योग और रोजगार सृजन को बल मिलेगा।

  • सूर्य घर योजना

1.04 करोड़ परिवारों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा, सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन।


  • ग्रीन एनर्जी और मेडिकेश-टूरिज्म नीति

पर्यावरण-अनुकूल निवेश व चिकित्सा-पर्यटन नीति मंजूर की गई

  • कुसुम योजना

60,000 किसानों को सोलर पंप पर 60% अनुदान; बिजली बिलों में राहत।

  • औद्योगिक भू-आवंटन योजना

छोटे उद्योगों के लिए 6,000 नए औद्योगिक प्लॉट आवंटित किए गए।

  • राजस्थान राष्ट्रीय योजनाओं में अव्वल

राज्य 11 राष्ट्रीय योजनाओं में शीर्ष पर है, शिक्षा एवं स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य।

  • जयपुर में 23 खुली जिम शुरू

‘फिट राजस्थान’ अभियान के तहत आम जनता के लिए मुफ्त व्यायाम सुविधा उपलब्ध कराई गई

  • कृषि सब्सिडी सुधार

किसानों के लिए नई सब्सिडी नीति लागू की गई, जिससे उनकी उत्पादन लागत घटेगी और आय बढ़ेगी।

राजस्थान की इन योजनाओं को विस्तार से पढ़ने के लिए अगले blog में अवश्य पढ़ें 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ