Top 25 GK Question For Class 1-5 With Answer 2025-26-REET/DElED/SSC
भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं,REET,DElED,BSTC,BED,SSC,UPSC एवं प्रारम्भिक परीक्षाओं के लिए Top 25 GK Question for Class 1-5 With Answer सामान्य ज्ञान प्रश्नों का संग्रह दिया गया है जो परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान/सामान्य जागरूकता खंड पर पूछे गये प्रश्नों की तैयारी के लिए आपके लिए उपयोगी है, ये परीक्षा प्रश्नोत्तरी Ncert के नवीनतम परीक्षा पेटर्न 2025-26 आधार पर बनाया गया है ,जो सामान्य ज्ञान प्रश्न -पत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है
1. समाज की प्रथम इकाई कौनसी है ?
Ans : परिवार या घर
2. परिवार कितने प्रकार का होता है ?
Ans : दो प्रकार सयुंक्त/एकल
3. गाँवों में अधिकांश लोग किस प्रकार के परिवार में रहते है ?
Ans : संयुक्त परिवार
4. बच्चे किस प्रकार के परिवार में रहने के कारण पारिवारिक रिश्तों को जानते एवं समझते है ?
Ans : संयुक्त परिवार में
5. कृष्ण जन्माष्टमी कब मनाई जाती है ?
Ans : भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी ( अगस्त-सितम्बर )
6. श्री कृष्ण - सुदामा किस गुरु के आश्रम में पढ़ते थे ?
Ans : संदीपनी गुरु के आश्रम
7. श्री कृष्ण किस नगरी के राजकुमार थे ?
Ans : मथुरा के राजकुमार
8. मथुरा के बाद श्री कृष्ण किस नगर के राजा बने ?
Ans : द्वारिका के
9. स्वामिभक्त एवं मित्रता की मिसाल महराणा प्रताप के घोड़े का नाम था ?
Ans : चेतक
10. महाराणा प्रताप के घोड़े के नाम चेतक एक्सप्रेस रेलगाड़ी किन दो शहरों के बीच चलती है ?
Ans : उदयपुर - दिल्ली
11. खिलाडी खेल से पूर्व चुस्ती के लिए कौनसी गतिविधियाँ करते है ?
Ans : वार्मअप गतिविधियाँ
12. वार्मअप गतिविधियों के उदाहरण दीजिये -
Ans : योग एवं हल्का व्यायाम
13. किसी बंद कमरे या कमरे की छत के नीचे खेले जाने वाले खेल होते है ?
Ans : इनडोर खेल
14. जो खेल बाहर मैदान में खेले जाते है ?
Ans : ओउट डोर खेल
15. गाँवों में सफाई,जल,बिजली,सड़कें,सिंचाई आदि की व्यवस्था कौन करता है ?
Ans : ग्राम पंचायत
16. ग्राम पंचायत के सदस्य कौन होते है ?
Ans : वार्ड पंच
17. नगरपालिका ,नगरपरिषद् एवं नगरनिगम को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans : शहरी निकाय
18. शहरी निकायों के सदस्य कहलाते है ?
Ans : पार्षद
19. जिनका तना लम्बा, मजबूत एवं आयु अधिक हो ,कहा जाता है ?
Ans : पेड
20. जिनका तना छोटा एवं कोमल हो , उसे कहा जाता है ?
Ans : पौधें
21. पर्ण/फल/फूल/तना/जड़ किसके भाग होते है ?
Ans : पेड़
22. पेड़-पौधों को भूमि में स्थिर तथा भूमि से पानी - खनिज लवण आदि पौषक तत्वों को उपलब्ध करवाती है ?
Ans : जड़ / root
23. पेड़-पौधों के लिए पत्तियां किसके प्रकाश में भोजन का निर्माण करती है ?
Ans : सूर्य के प्रकाश में प्रकाश- संश्लेषण क्रिया द्वारा
24. किस ऋतू में पेड़-पौधों की पत्तियां पीली होकर गिर जाती है ?
Ans : बसंत ऋतू में
25. बसंत ऋतू में पेड़-पौधों की पत्तियों का गिरना कहलाता है ?
Ans : पतझड़
26. पालक,पुदीना,धनिया,मेथी,बथुआ आदि पत्तियों का उपयोग किसमें किया जाता है ?

0 टिप्पणियाँ