राजस्थान की स्थिति,विस्तार,आकृति एवं भौतिक स्वरूप NCERT GK For DElED,BSTC,REET,SSC 2025-26

 राजस्थान की स्थिति ,विस्तार,आकृति एवं भौतिक स्वरूप NCERT GK For DElED,BSTC,REET,SSC 2025-26

gkncerthindibook भारत एवं राजस्थान समेत सभी राज्यों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक सटीक एवं विश्वशनीय अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाती है, नीचे आप महत्त्वपूर्ण "राजस्थान की स्थिति ,विस्तार,आकृति एवं भौतिक स्वरूप NCERT GK For DElED,BSTC,REET,SSC 2025-26" के free hindi gk2025-26 पढ़कर अपनी तैयारी सशक्त बना सकते है -

    भारत के उत्तर -पच्शिम भाग में स्थित धोरों की धरती, वीरों  एवं वीरांगनाओं की धरती,विशाल मरुभूमि लिए  राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य एवं जनसंख्या के हिसाब से देश का सातवाँ सबसे बड़ा राज्य है।

    राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी /132140 वर्ग मील है ,जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41% है।राजस्थान पूर्वी दिशा में गंगा-यमुना के मैदान, उत्तर-पच्शिम में सतलुज-व्यास नदियों के मैदान, दक्षिण में मालवा के पठार एवं पच्शिम में पाकिस्तान से घिरा हुआ है ,जो प्राचीनतम गौंडवाना लैंड का अवशिष्ट भाग है तथा राज्य के मध्य भाग में उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पच्शिम तक फैली अरावली पर्वतमाला राजस्थान को दो असमान भागों में विभाजित करती है।

राजस्थान की स्थिति-विस्तार-आकृति एवं भौतिक स्वरूप -NCERT GK

राजस्थान की स्थिति ,विस्तार ,आकृति एवं भौतिक स्वरूप NCERT GK For DElED,BSTC,REET,SSC 2025-26 को निम्न प्रकार समझा जा सकता है -

➤ राजस्थान की स्थिति ( Location Of Rajasthan

  • राजस्थान प्रदेश 23 डिग्री 3' उत्तरी अक्षांश से 30डिग्री 12' उत्तरी अक्षांश  एवं 69डिग्री 30' पूर्वी देशांतर से 78डिग्री17' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है।
  • राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा ( 23½डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा ) के उत्तर में स्थित है ,यह कर्क रेखा राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दक्षिणी भाग से होकर बांसवाडा जिले के लगभग बीच से गुजरती है। कर्क रेखा के सर्वाधिक नजदीक स्थित राजस्थान का शहर बांसवाडा है ,जिसका अधिकाँश भाग उष्ण कटिबंध में है।
  • राजस्थान का जलवायु की दृष्टि से अधिकाँश भाग उपोष्ण या शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है,क्योंकि राजस्थान कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है, और राज्य के बांसवाडा जिले का अधिकाँश भाग उष्ण कटिबंध में है।

➤ राजस्थान का विस्तार  ( Extent of Rajasthan)

  • राजस्थान का उत्तर से दक्षिण तक विस्तार  उत्तर में कोंणा गाँव ( श्री गंगानगर ) से दक्षिण में बोरकुंड गाँव ,कुशलगढ़ (बांसवाडा) तक फैला है, एवं राज्य की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई 826 किमी है।
  • राजस्थान का पूर्व से पच्शिम तक का विस्तार पश्चिम में कटरा गाँव ,जैसलमेर से पूर्व में सिलावट गाँव के पास जगमोहन का पूरा ,राजाखेड़ा (धोलपुर ) तक है।
  • राजस्थान राज्य की उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम की लम्बाई का अंतर 43 किमी है।

➤ राजस्थान की आकृति ( Shape Of Rajasthan)

  • राजस्थान की आकृति पतंग के समान ( चतुष्कोणीय ) या विषमकोणीय चतुर्भुज ( Rhombus) है ।
  • राजस्थान का सुदूरतम पूर्वी बिंदु सिलावट गाँव के पास जगमोहन का पूरा ( धोलपुर ) है, तथा राज्य का सुदूरतम पश्चिमी बिंदु कटरा गाँव ,सम ( जैसलमेर ) है।
  • राजस्थान में सबसे पहले सूर्योदय एवं सूर्यास्त सिलावट गाँव के पास जगमोहनपुरा ,धोलपुर में तथा सबसे बाद कटरा, सम ( जैसलपुर ) में होता है।
  • राजस्थान के बांसवाडा जिले के कर्क रेखा पर स्थित होने के कारण जून माह में  सर्वाधिक सीधी ( सबसे कम तिरछी ) किरणें पड़ती है, तथा वहीं राज्य के श्री गंगानगर के कर्क रेखा से सर्वाधिक दूर होने के कारण सूर्य की सबसे तिरछी किरणें पड़ती है।

➤ राजस्थान की स्थलीय सीमा ( Land Border Of Rajasthan)

  • राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा 5920 किलोमीटर लम्बी है ,जो 4850 किमी अन्तरराज्य एवं 1070 किमी  अंतर्राष्ट्रीय सीमा दोनों को मिलकर है।
  • राजस्थान की भारत के पडोसी देश पाकिस्तान के साथ लगी 1070 किमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा जिसे रेडक्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है।
  • रेडक्लिफ लाइन राजस्थान के उत्तर में श्री गंगानगर के हिन्दुमलकोट (1-A खक्खन गाँव ) स्थान से लेकर जैसलमेर -बीकानेर की पश्चिमी सीमा बनाते हुए दक्षिण में भाल्गांव ,बाखासर ( बाड़मेर) तक विस्तृत है।
  • राजस्थान राज्य भारत के पांच राज्यों -पंजाब,हरियाणा,उत्तर-प्रदेश,मध्यप्रदेश,गुजरात के साथ 4850 किमी अंतर्राज्य सीमा बनता है।
  • रेडक्लिफ लाइन के सर्वाधिक निकट स्थित शहर एवं जिला मुख्यालय श्री गंगानगर है ,तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित राज्य के चारों जिलों -बीकानेर,बाड़मेर,जैसलमेर,श्रीगंगानगर में से सर्वाधिक दुरी पर स्थित शहर एवं जिला मुख्यालय बीकानेर है।

➢ राजस्थान की स्थलीय सीमा से लगते राज्यों से लगते जिले 

  1. राजस्थान की उत्तरी अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित पंजाब से लगते राजस्थान के श्री गंगानगर एवं हनुमानगढ़ दो जिले है, तथा पंजाब के दो जिले फाजिल्का एवं मुक्तसर जिले राजस्थान राज्य के साथ सीमा बनाते है।
  2. राजस्थान के उत्तर-पूर्व में स्थित हरियाणा राज्य के साथ राजस्थान के कुल आठ जिलों हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू,सीकर,जयपुर भरतपुर ,अलवर ,डीग की सीमा लगती है तथा हरियाणा राज्य के सात जिलों फतेहाबाद,सिरसा,भिवानी,महेंद्रगढ़,रेवाड़ी ,मेवात की सीमा राजस्थान से लगती है।
  3. राजस्थान के पूर्व में उत्तर-प्रदेश राज्य के साथ राजस्थान के तीन जिलों -भरतपुर,धोलपुर,डीग जिलों की सीमा लगती है, तथा उत्तर-प्रदेश के दो जिले -मथुरा ,आगरा जिले राजस्थान के साथ सीमा बनाते है।
  4. राजस्थान के दक्षिण-पूर्व में स्थित मध्य-प्रदेश के साथ राजस्थान के दस जिलें-बांसवाडा,प्रतापगढ़,भीलवाडा,चित्तोड़गढ़,झालावाड,कोटा,बारां,सवाईमाधोपुर,करोली,धोलपुर सीमा बनाते है मध्यप्रदेश के दस जिलें -झाबुआ,रतलाम,मंदसौर,नीमच,अगरमालवा,राजगढ़,गुना,शिवपूरी,श्योपुर,मुरैना राजस्थान के साथ सीमा बनाते है ।
  5. राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में गुजरात से राजस्थान के छ: जिलें -बाड़मेर,जालोर,सिरोही,उदयपुर,डूंगरपुर,बांसवाडा अपनी सीमा बनाते है तथा गुजरात के छ:जिलों -कच्छ,बनांसकंठ,साबरकांता,अरवली,महिसागर,दाहोद की सीमा राजस्थान से लगती है।

➢ राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते जिलें 

  1. राजस्थान के उत्तर-पश्चिम में स्थित पाकिस्तान के साथ या रेड क्लिफ लाइन पर राज्य के पांच जिले -बीकानेर ,बाड़मेर,गंगानगर ,फलोदी स्थित है ,जो कुल 1070किमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते है ।
  2. राजस्थान के साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलनगर,बहावलनगर,रहीमयारखान ,सिंध प्रान्त के घोटकी,सुकुर,खैरपुर,संघर,उम्रकोट,थारपारकर कुल 9 जिले सीमा बनाते है ।
  3. रेडक्लिफ रेखा - आजादी के समय भारत-पाक सीमा निर्धारण हेतु सर सिरिल रेडक्लिफ की अध्यक्षता में रेडक्लिफ सीमा आयोग का गठन हुआ जिसकी रिपोर्ट 17 ऑगस्ट 1947 को प्रकाशित हुई जिसमें राजस्थान-पंजाब बॉर्डर निर्धारण हेतु कांग्रेस द्वारा मनोनीत जस्टिस मेहरचंद महाजन एवं तेजासिंह तथा मुस्लिम लीग से दीन मोहमद एवं मुहम्मद मुनीर शामिल थे ।
    अन्य महत्वपूर्ण बिंदु जो सभी प्रतियोगी परीक्षों -DElED,BSTC,BED,REET,TEACHER,BANK,railway,ssc,
    UPSC आदि के लिए उपयोगी है ।
    BEST NCERT hindibook GK 2025-26 के बिंदु -
  • राजस्थान के जैसलमेर जिले की सर्वाधिक 464 किमी सीमा पाकिस्तान से लगती है ,या सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाला राजस्थान का जिला जैसलमेर है ।
  • सबसे कम अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाला जिला बीकानेर (168 किमी ) है ।
  • राजस्थान का सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाला जिला झालावाड है ,जो मध्यप्रदेश के साथ लगी है ,तथा सबसे कम लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा बाड़मेर  जिले की है ।
उपसंहार : आपको gkncerthindibook की यह 'राजस्थान की स्थिति,विस्तार,आकृति एवं भौतिक स्वरूप ' की पोस्ट कैसी लगी ,नीचे कोमेंट बोक्स में लिखें एवं सुझाव दें तथा अन्य ncert आधरित hindi gk,bestgkके लिए नीचे clickकरें -

👉 Top GK Question class 6-8

👉 Current Affairs 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ